Crime

भर्ती घोटाले के वांछित अभियुक्त के घर कुर्की करने यूपी पहुंची कनखल पुलिस


– हरिद्वार पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए आत्मसमर्पण न करने पर दी थी कुर्की का चेतावनी
-घोटाले का एक अभियुक्त पहले कर चुका था सरेंडर
हरिद्वार। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में फरार अभियुक्तों की ओर से न्यायालय से जारी वारंटों की जा रही अवहेलना पर कनखल पुलिस ने वांछित अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की है। कनखल पुलिस ने भर्ती घोटाले में वांछित अभियुक्त के घर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहंुचकर कुर्की की है।
जानकारी के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ शुरुआत से ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की ओर से बेहद सख्त रुख अपनाया गया था। जिसमें 3 दर्जन से अधिक अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की गलत तरीके से कमाई गई लगभग 1 करोड़ की अवैध संपत्तियों को भी सील किया गया था। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक बीते महीने कनखल पुलिस की ओर से अभियुक्तों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए अभियुक्तों के घर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी की गई थी। न्यालालय के आदेश पर अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा किए गए थे। जिससे डर कर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया था, लेकिन अनिल कुमार अभी भी पुलिस से लगातार बच रहा था। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश जाकर कुर्की की ठोस कार्रवाई करने के बाद समाज को खोखला करने वाले ऐसे अभियुक्तों को स्पष्ट संदेश दिया है। पुलिस ने मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *