हरिद्वार। साइबर ठगी के शिकार लोगों के मामलों में कार्रवाई के लिए गठित की गई साइबर क्राईम सेल लगातार पीड़ितों की रकम वापस कराने में सफल हो रही है। हाल ही में दो पीड़ितों की एक लाख से ज्यादा की रकम को उनके खातों में वापस करवाने में साइबर क्राईम सेल की टीम ने सफलता पाई है। खातों में रकम वापस पाकर पीड़ित खुशी से झूम उठे और पुलिस का आभार जताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बढ़ते साइबर अपराधों की शिकायतें मिलने के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके क्रम में साइबर क्राइम सेल की टीम ने कार्रवाई शुरू की। 30 अगस्त को नवदीप कौर निवासी हरिद्वार के साथ चेन्नई से श्रीलंका टूर पर क्रूज से जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाई थी। बुकिंग के नाम पर 50 हजार की ठगी हो गई थी। शिकायत मिलते ही बैंक से संपर्क कर 50 हजार की राशि उसके खाते में वापस करवाई। 11 अक्तूबर को अजय कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल ने साइबर क्राईम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते हुए ओटीपी प्राप्त कर लिया और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50598 निकाल लिए थे। संबंधित गेटवे से संपर्क कर कार्रवाई करते हुए 50598 रुपये खाते में वापस कराए गए।
