हरिद्वारा। ज्वालापुर में हाईवे पर सड़क दुर्घटना में कार में सवार गुरुकुल विवि के छात्र की मौत के मामले में भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद कार पलटी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मंयक मेर निवासी ईश्वर बिहार कालोनी मल्ली बमोरी थाना हल्द्वानी नैनीताल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका चचेरा भाई हिमांशु मेर पुत्र गोविन्द सिंह निवासी निमोनिक कानवेन्ट स्कूल रामपुर लामाचोड हल्द्वानी गुरुकुल कांगडी विवि में बीएमएसएस का छात्र था। एक जुलाई की रात कालेज के प्राचार्य ने फोन पर जानकारी दी कि दुर्घटना में हिमांशु की मौत हो गई। बताया कि हिमांशु के साथी घायल दिग्विजय ने जानकारी दी है कि कार आते हुए रानीपुर झाल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। जिसके बाद दुर्घटना हुई। बता दें कि हाईवे पर कार पलटते हुए करीब 20 मीटर तक गई थी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हुई थी। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
