rishikesh Uttarakhand

मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी 7 गांव को राजस्व ग्राम की स्वीकृति।

विक्की सैनी

विस्थापित क्षेत्र के लोगों के संघर्ष से मिली सफलता- प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश 30 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 7 गांव को राजस्व ग्राम बनाए जाने की स्वीकृति मिलने पर विस्थापित गांव के लोगों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 20 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा अब समाप्त हो गई है मेरा संकल्प था कि विस्थापितों को राजस्व गांव घोषित किया जाए और वह संकल्प आज पूरा हुआ है। विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करने के उनके प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस सफलता के पीछे विस्थापित क्षेत्र के लोगों का संघर्ष, सहयोग एवं दृढ़ विश्वास रहा है। आज सभी के संघर्ष को विराम मिला है।

इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया है। साथ ही असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी एवं होजीयान क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों उनके व राजस्व विभाग व वन विभाग के संयुक्त सर्वेक्षण के उपरांत शासन को आख्या प्रस्तुत होने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री द्वारा इन 7 गांव को राजस्व ग्राम की स्वीकृति दे दी गयी है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अब विस्थापित क्षेत्र के लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिलेगा वही 20 सालों से चली आ रही इस समस्या का पूर्ण रूप से निदान हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत करते हुए विस्थापित समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने संकल्प को पूरा किया।
इस अवसर पर विस्थापित समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल, प्रताप सिंह राणा, सुंदरलाल बिजलवान, सत्य प्रसाद बिजलवान, बलवीर सिंह रावत, प्रताप सिंह पवार, नरेंद्र राणा, विजय पाल सिंह ,मनीष मैठाणी, प्रेमलाल मैठाणी, भीम सिंह पवार, सुशीला पैन्यूली, सुरवीर सिंह भंडारी, गुड्डी पोखरियाल, मीना सजवान, प्रमिला गोसाई, आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *