हरिद्वार 7 जून। श्यामपुर क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर भूमि को कब्जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने सीएम को लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि काफी समय पहले श्यामपुर क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि का एक आवासीय पट्टा लगभग 100 वर्गगज योगेश कुमार के नाम पर आवंटित हुआ था। जिसके बाद योगेश कुमार ने आवंटित भूमि के साथ 100 वर्गगज भूमि पर अतिरिक्त रूप से कब्जा करते हुए पक्का निर्माण कर दुकान और मकान का निर्माण कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगेश कुमार के नाम काफी पैतृक संपत्ति और भूमि श्यामपुर क्षेत्र में ही स्थित है इसलिए वह आवंटित भूमि के लिए अपात्र है। और वह ग्राम समाज की भूमि पर बनी दुकानों से मोटा किराया वसूल रहा है। अपनी दबंगई के चलते उसने कई वर्षों से यह भूमि कब्जा रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर सरकारी उपयोग में लाया जाए। साथ ही योगेश कुमार जो कि वर्तमान में श्यामपुर क्षेत्र का ग्राम प्रधान भी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। नरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम द्वारा तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत का निस्तारण करने हेतु तथा वास्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आख्या उपलब्ध कराने के भी आदेश दे दिए हैं लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो मुख्यमंत्री से मिलकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
