हरिद्वार, 8 फरवरी। हरिद्वार सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने शहर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर प्रचार किया और निर्वाचित होने पर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान संजय सैनी ने कहा कि हरिद्वार की जनता महंगाई, बिजली के भारी भरकम बिल, आवास, नशा, बेरोजगारी आदि समस्याओं से परेशान है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव घोषित होने से पूर्व ही गारंटी कार्ड भरवाकर जनता को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। आप की सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी जो कहती है। उसे पूरा भी करती है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। उत्तराखण्ड में सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता के मुद्दों को लेकर वे भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों से बहस करने को तैयार हैं। मीडिया डिबेट में दोनों दलों के लोग कह रहे हैं कि वे करेंगे। जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कर रही और उत्तराखण्ड में भी करके दिखाएगी। इस दौरान सुनील सैनी, निर्वाण सैनी, शिशुपाल नेगी, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सैनी, सन्नी आदि मौजूद रहे।
