हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव कनखल वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश राजपूत उर्फ सोनी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उमड़ा जनसैलाब। घंटी चुनाव चिन्ह लेकर सोनी चुनाव मैदान में हैं । लोगों में पिछले पांच सालों से गायब पार्षद के खिलाफ भारी आक्रोश है। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश राजपूत उर्फ सोनी का कहना है कि पिछले कई सालों से क्षेत्र की जनता कूड़ा करकट, साफ-सफाई के साथ अन्य समस्याओं से जूझ रही है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। पिछले कई सालों से विकास के झूठे वायदे करके पूर्व पार्षदों द्वारा क्षेत्र की जनता को छला जाता रहा है। आगे सोनी का कहना है कि वह क्षेत्र में स्कूटी मरम्मत का कार्य करते हैं। उनका कहना है कि वार्ड की जनता ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बना कर चुनाव मैदान में उतारा है और वह तन मन धन से अपने क्षेत्र की सेवा तत्पर रहेंगे। इस अवसर क्षेत्र के दर्जनों युवा सहित सैंकड़ों महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।
