कोतवाली रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, रूडकी में दे चुके हैं बाइक चोरी की घटना को अंजाम
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस को अलग-अलग समय में हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई मोटरसाइकिलों को बरामद करने को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को खडखड़ी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित दबोचने में सफल रही। पूछताछ के आधार पर गैंग द्वारा कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें और 01 स्कूटी बरामद की। उपरोक्त बरामद वाहनों की बाजारु कीमत ₹10 लाख के करीब है। गिरोह के कुछ सदस्य इससे पहले भी वाहन चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आलोक पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, संदीप पुत्र रुहला निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर, ईमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद हाल ब्रहमपुरी सिडकुल हरिद्वार और कुर्बान पुत्र अलीहसन निवासी महौल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताया है।
पुलिस ने अभियुक्तों से दो बाइक, एक एक्टिवा, आठ सुपर स्पलेण्डर और एक यामाहा बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला, एसएसआई मुकेश थलेडी, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गगवार, प्रवीन रावत, हेड कांस्टेबल संजय पाल, जितेन्द्र, विकास, कांस्टेबल राहुल धानिक, अनिल कण्डारी, कमल मेहरा शामिल रहे।
