विक्की सैनी
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद
हरिद्वार। धर्मनगरी में बढ़ता अधर्म युवा पीढ़ी और परिवारों के लिए घातक साबित हो रहा है जहां एक ओर युवा पीढ़ी नशे की लत में बर्बाद हो रही है वहीं कई परिवार नशे के कारोबार के कारण उजड़ चुके हैं। कनखल क्षेत्र में अवैध शराब और सट्टे का कारोबार चरम पर है। शराब और सट्टे का अवैध कारोबार जिस तेजी के साथ कनखल क्षेत्र में बढ़ रहा है उससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
कनखल स्थित एक अखाड़े के पीछे बाड़े से संचालित हो रहा अवैध नशे और सट्टे का कारोबार युवा पीढ़ी को लगातार बर्बाद कर रहा है इस शराब और सट्टा माफिया का कारोबार मात्र यही तक सीमित नहीं है बल्कि बैरागी कैंप में भी बड़े स्तर पर इसके साथियों द्वारा नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई भी इस माफिया के लिए मात्र खानापूर्ति ही होती है। यही वजह है कि कितने ही अधिकारी आए और गए लेकिन लंबे समय से इस माफिया का इकबाल बुलंद है।
तीर्थनगरी हरिद्वार में नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। जिसकी वजह से आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। नशे और सट्टाके सौदागरों का काला कारोबार यदि इस तरह से फलता फूलता रहा तो युवा पीढ़ी की बर्बादी और आपराधिक घटनाओं का घटित होना तय है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में पिछले कुछ सालों में नशे का कारोबार जमीन से आसमान तक पहुंच गया है। इसी नशे के कारोबार की काली कमाई से नशे के सौदागरों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। इस संपत्ति के रौब के आगे ही यह प्रशासन को भी ताक पर रखकर लगातार कारोबार संचालित कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन नशे के कारोबार पर किस तरह से प्रहार करता है।
