हरिद्वार। मंगलवार को कनखल पुलिस ने कुकर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक 13 अगस्त को कनखल निवासी बबीता ने कनखल पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मानसिक रूप से कमजोर पुत्र के साथ दो युवकों ने गांव से बाहर खेत में कुकर्म किया। घटना के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए। मेरा बेटा बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल में तत्काल गंभीर धाराओं अभियोग दर्ज किया गया। प्रकरण नाबालिक से जुड़ा होने के चलते घटना के अनावरण को लेकर कनखल पुलिस ने पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद से ही लगातार अपने घर से फरार चल रहे थे। बार-बार अपने छुपने की जगह बदल रहे थे। इस कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। जिस पर कनखल पुलिस ने सूझबूझ के साथ जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिस पर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से लगातार पुलिस से बच रहे अभियुक्त को दबोच लिया। दूसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुरेश उर्फ निक्कू पुत्र रमेश निवासी नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल जसवीर सिंह, संदीप कुमार शामिल रहे।
