हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर ही चोरी कर लिया गया। ऊर्जा निगम की टीम की चेकिंग के दौरान चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता रामकुमार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि दो जुलाई की शाम को टीम के साथ ही विभागीय कार्य से जा रहे थे। तभी बहादराबाद रोड पर हाईवे पर पैटलवुड अपार्टमेंट के पास ट्रांसफार्मर में तेल, एलटी, एचटी बुसीग टूटी देख लाइनमैन को बुलाया। जब निरीक्षण किया तो मौके से टीआईएफ 25 केवीए के चोरी कर लेने की बात सामने आई।ट्रांसफार्मर चोरी होने से ऊर्जा निगम को करीब 69 हजार का नुकसान हुआ है। जेई की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
