हरिद्वार। चाइनीज मांझे को लेकर चल रही छापेमारी के बीच एक मांझा कारोबारी के यहां बालश्रम का मामला सामने आया है। लेबर इंस्पेक्टर की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में आरोपी मांझा कारोबारी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर में एसडीएम अजयवीर और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में पीठ बाजार में भोला एंटरप्राइजेज पर छापेमारी के दौरान एक किशोर कार्य करते हुए मिला था। अफसरों ने दुकान स्वामी दुर्गेश की जमकर क्लास ली थी।
टीम ने जब छापा मारा था तब किशोर से चाइनीज मांझा बिकवाया जा रहा था। इस संबंध में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद ज्वालापुर पुलिस की तरफ से श्रम अधिकारी को बालश्रम को लेकर रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद अब दुकानदार दुर्गेश के खिलाफ बालश्रम अधिनियम के तहत भी मुदकमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।
