हरिद्वार। लापता युवती की जानकारी देने की एवज में पिता से बीस लाख की रंगदारी देने की मांग की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शिवकुमार पुत्र रामगोपाल निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि बताया कि उसकी पुत्री साक्षी (29 वर्ष) सितंबर माह से लापता है। उसकी बेटी अपना लेपटॉप ठीक कराने की बात कहकर घर से गई थी लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। नाते रिश्तेदारों से लेकर आस पास के क्षेत्र में बेटी को काफी खोजा था लेकिन उसका अता पता नहीं चल सका था। इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई थी। आरोप हैकि अक्तूबर माह से उसके मोबाइल फोन नंबर पर अनजान मोबाइल फोन नंबर से लगातार कॉल कर रही है। कॉल कर रहा शख्स उसकी बेटी के संबंध में जानकारी देने पर बीस लाख की रकम देने की मांग कर रहा है। उस दिन से उसका परिवार बेहद भयभीत है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।




