ब्यूरो: धीर सिंह
हरिद्वार: देहरादून,उत्तराखंड में आयोजित प्रतिष्ठित “Himalayan Educator’s Summit & Felicitation Ceremony 2025” में चमनलाल महाविद्यालय, लंढौरा (हरिद्वार) की शिक्षिका डॉ. अनामिका चौहान को “Excellence in Research of the Year 2025” के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ. अनामिका चौहान को यह सम्मान शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट, नवोन्मेषी तथा सतत योगदान के लिए प्रदान किया गया। उनके शोधकार्य न केवल शैक्षणिक जगत को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि समाज एवं नीति-निर्माण के स्तर पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं।समारोह में उपस्थित शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने डॉ. चौहान की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य भावी शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह सम्मान चमनलाल महाविद्यालय तथा हरिद्वार जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
डॉ. अनामिका चौहान ने इस उपलब्धि को अपने मार्गदर्शकों, सहकर्मियों और विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
आवश्यक खबर अवश्य लगाएं





