हरिद्वार। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जगजीतपुर स्थित मातृ सदन चौक के पास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नवजोत वालिया ने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कार्य किया। जिला उपाध्यक्ष नवजोत वालिया ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मंडल प्रवासी अभिनंदन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मंडल महामंत्री मनोज प्रालिया, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कमल प्रधान, गोपी चौहान, विपिन शर्मा, अजय कुमार, विवेक कश्यप, बसंत सैनी, मनोज चौहान, सुनील पाल, सुबे सिंह, पवन कुमार, दीपक भंडारी, शिवम महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





