हरिद्वार 11 मार्च। बाबा अमीर गिरी धाम की अध्यक्ष गीतामनीषी साध्वी डॉ राधा गिरी महाराज ने कहा है कि पतित पावनी मां गंगा जगत की पालनहार है। जो युगो युगो से अविरल व निर्मल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र पतित पावनी मां गंगा मोक्षदायिनी है। भूपतवाला स्थित बाबा अमीर गिरी धाम में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ राधा गिरि ने राज्य सरकार द्वारा हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने के लिए प्रोजेक्ट को स्वीकृति देना धर्म के क्षेत्र में सरकार द्वारा अच्छी पहल है। स्नान पर्वों के दौरान करोड़ों श्रद्धालु भक्त पतित पावनी मां गंगा मे स्नान के लिए आते हैं। सरकार के निर्णय के बाद हर की पौड़ी सहित दक्ष मंदिर और अनेक धर्म स्थलों का क्षेत्रफल विकसित किया जाएगा। जिसका लाभ श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ हरिद्वार की जनता को भी मिल सकेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद लगातार धर्मस्थलों का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। और धर्म स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। आश्रम अखाड़े मठ मंदिर सनातन धर्म के प्रमुख केंद्र है जिनसे करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की आस्था जुड़ी है। अनादि काल से समाज का मार्गदर्शन करते चले आ रहे हमारे धार्मिक स्थलों का विकास करना प्रत्येक सरकार का दायित्व है। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं संत समाज उनकी दीर्घायु की कामना करता है।





