श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में जारी विवाद के चलते महंत दुर्गादास गुट को बड़ा झटका लगा है। महंत रघुमुनि एवं श्रीमंहत महेशवरदास महाराज के बीच अखाड़े में कब्जे और अधिकार को लेकर इलाहाबाद न्यायालय ने महंत रघुमुनि महाराज के पक्ष में स्टे आर्डर जारी करते हुए उनके कार्यकलाप और कब्जा एवं अधिकार में अखाड़े के संतों को हस्तक्षेप न करने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद महंत रघुमुनि महाराज और महंत दामोदर दास महाराज गुट की बड़ी जीत हुई है। प्रेस को जानकारी देते हुए महंत निर्मल दास महाराज ने बताया कि साजिश के तहत अखाड़े के कुछ संत महंत रघु मुनि महाराज बदनाम कर अखाड़े से निष्कासित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अखाड़े के सचिव महंत अग्रदास महाराज के खिलाफ भी साजिश रची गई है। लेकिन न्यायालय द्वारा पारित आदेश साजिशकर्ताओ के लिए सबक है जिससे उन्हे सीखने की आवश्यकता है। कहा कि सहायक रजिस्ट्रार फम्स् सोसाइटीज एण्ड चिट्स कार्यालय प्रयागराज द्वारा भी पूर्व कार्यरत प्रबंध समिति को वैध मानते हुए महंत अग्रदास महाराज के दायित्वों के निर्वहन एवं कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप न करने का आदेश सहायक रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया है इससे जालसाजी करने वालो की मंशा साफ जाहिर होती है कि वह अखाड़े मे विवाद पैदा कर संतो में फूट डालने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंत रघु मुनि महाराज एवं महंत दामोदर दास महाराज अखाड़े को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं और आगे भी निष्पक्ष सेवा भाव से करते रहेंगे।





