हरिद्वार, 24 अगस्त। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जाति आधारित गणना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश को जाति के आधार पर बांटने के मामले में अन्य दलों के मुकाबले भाजपा भी बढ़त बनाना चाहती है। जाति के आधार पर समाज का वर्गीकरण नही होना चाहिए। राजनीतिक पार्टियां समाज को छोटी सी छोटी इकाई में बांटना चाहती हैं। राजनैतिक दल देश में बांटो, राज करो नीति से अपनी सत्ता बनाए रखना चाहते हैं। भले ही देश को उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि देश में आरक्षण किसी भी प्रकार का हो वह समाप्त होना चाहिए। आरक्षण के द्वारा देश से प्रतिभा पलायन हो रही है। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि देश के उच्च जाति मे प्रतिभाशाली युवा विदेश पलायन कर जाते हैं। क्योंकि उनको ऐसा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार वर्षो से जाति के आधार पर समाज को बांटा गया। कुछ जातियों को ऊंचा भी बताया गया है। ऊंचनीच के भेदभाव को बढ़ाने का काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सी जातियों ने मुस्लिमों एवं ईसाईयों की आबादी बढ़ाने का काम किया। जाति आधारित गणना की मांग करने वाले दल किसी समय विदेशी ताकतों के हाथ बिके हुए थे। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जातिगत गणना को समाप्त करे। भेदभावपूर्ण नीति नहीं होनी चाहिए।





