Crime

धर्मनगरी में अवैध कसीनो खोल लूटी जा रही गरीबों की कमाई, पुलिस बनी मूकदर्शक

हरिद्वार। नेपाल की तर्ज पर कुंभ नगरी में भी अवैध कसीनो खोल दिया गया है ।रोड़ी बेलवाला मैदान में बनी झोपड़ी में कसीनो संचालित हो रहा है। गरीब तबके की कमाई सट्टा माफिया चंद मिनट में लूट ले रहे हैं ।हैरानी की बात तो यह है कि हरिद्वार कोतवाली पुलिस भी धृतराष्ट्र बनी हुई है। पुलिस को यह झोपड़ी बिल्कुल नहीं दिखाई दे रही है ।
आजकल एक झोपड़ी सुर्खियों में है। बताते हैं कि शराब कारोबार से जुड़ा एक व्यक्ति इस झोपड़ी से कसीनो संचालित कर रहा है। पो फटते ही यहां सट्टा खेलने वालों की कतार लगना शुरू हो जाती है।  रिक्शा, रेहड़ी  फड़ खोखे वाले गरीबों  की कमाई यहां खुलेआम लूटी जा रही है। इसके साथ-साथ झोपड़ी में अवैध शराब ,स्मैक और सुल्फा तक खुलेआम बेचा जा रहा है लेकिन मुस्तैद पुलिस को इसकी भनक दूर-दूर तक नहीं है ।अब सवाल यह है कि आखिर पुलिस क्यों अपनी आंखें मूंदे हुए हैं ।यह हैरान करने वाली बात है ।सट्टा माफिया खुलेआम बोलते हैं कि उनकी पहुंच काफी ऊंची है ,ऐसे में उनका कुछ बिगड़ता वाला नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि सट्टा माफियाओं की कमर टूटेगी   या फिर उनकी हनक बरकरार रहेगी। ऐसे में पुलिस की कार्यशाली को लेकर छाई धुंध भी साफ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *