हरिद्वार। मामूली विवाद के चलते एक परिवार की घर में घुसकर पिटाई कर दी गई। हमले में परिवार के एक सदस्य की आंख पर गंभीर चोट आने के कारण रोशनी कम हो गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुरी रावली महदूद की है। ग्रामीण अरुण कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दीपावली के दिन पड़ोसी रोहित, उसका भाई रचित, रोहन उनके घर के आगे पटाखे छुड़ा रहे थे और गाली गलौच कर रहे थे। आरोप हैकि गाली गलौच करने से रोकने पर वे सब उसके साथ मारपीट पर उतर आए। यही नहीं कुछ देर बाद 10-12 युवकों के साथ उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि उसे एवं उसके परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटा गया।
हल्ला होने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार होने में कामयाब रहे। मारपीट में उसके आंख में चोट लगने से उसके पुत्र अमन को दिखाई देना बंद हो गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।




