Crime

सिडकुल के नामी होटल ने परोसी थी नाबालिग छात्रों को शराब, कब होगी होटल पर कार्रवाई?

हरिद्वार। भेल कैंपस में उत्पात मचाने के आरोप में फंसे रईसजादों ने सिडकुल के एक नामी होटल में भी जमकर बवाल मचाया था। सामने आया हैकि होटल प्रबंधन ने नाबालिग छात्रों को शराब भी परोसी है, यह चर्चा आम है। शराब पीने के बाद छात्र गुट आपस में उलझ गए, इसके अलावा एक डीजे संचालक को भी बेहद बुरी तरह पीट डाला। फिर छात्रों का गुट फिल्मी स्टाइल में रवाना हुआ।
पुलिस का दावा है कि बिगड़ैल रईसजादों पर कार्रवाई होना तय है। पर, बड़ा सवाल यह हैकि नाबालिगों को फेयरवेल के नाम पर शराब परोसने वाले होटल प्रबंधन पर हरिद्वार पुलिस कब एक्शन लेगी, यह देखने वाली बात है।  पुलिस अगर  होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले लेगी तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ जाएगा।

———-
होटल प्रबंधन ने किए लाखों के वारे न्यारे
 फेयरवेल पार्टी में शामिल हुए हर छात्र से होटल प्रबंधन ने 3500 रुपये वसूल किए थे। नाबालिग छात्रों की रंगीन फेयरवेल पार्टी का यह पहला मामला नहीं है। शहर के अलग अलग कॉन्वेंट स्कूलों के छात्र भी यहां पार्टियां कर रहे है।  ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हाशिए पर चले गए होटल प्रबंधन ने उबरने के लिए नाबालिगों की शराब पार्टी  कराकर वारे न्यारे किए है।

———-
सीज होगी गाड़ियां
पुलिस ने आरोपी छात्रों को चिन्हित करने के साथ ही काफिले में शामिल रही लग्जरी गाड़ियों को सीज करने की भी तैयारी कर ली है। आरोपी कई छात्र इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी बताए जा रहे हैं।  रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो और होटल पार्किंग सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *