हरिद्वार। मोहयाल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे, झालर एवं क्रिसमस पर आधारित वस्तुओं से स्कूल के प्रांगण को सजाया गया। भूपतवाला स्थित मोहयाल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांता क्लाज की ड्रेस में क्रिसमस कार्निवल का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को गिफ्ट एवं खाने की वस्तुएं भेंट की गई। मोहयाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शुभांगी बिश्नोई ने बताया कि प्रतिवर्ष स्कूल में क्रिसमस पर्व पर यह कार्निवल मनाया जाता है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को धर्म व संस्कृति के प्रत्येक पर्व की जानकारी भी प्रदान की जाती है। बच्चों को ऊर्जावान बनाकर उनके बेहतर भविष्य का निर्माण करना ही अध्यापक का कर्तव्य होता है। हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। स्कूल के संयोजक गिरीश मोहन ने कहा कि रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को आंका जाता है। बच्चे देश का भविष्य है जो बड़े होकर बेहतर समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करेंगे। हम सभी को अपने बच्चों की प्रतिभाओं को संज्ञान में लेकर उनके बेहतर भविष्य का निर्माण सुनिश्चित करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका रितु गौड़, प्रिया पवार, अंबिका, सोनम, अस्मिता, रितु पांडे मौजूद रहे।





