गौरव रसिक / विक्की सैनी
कनखल थाने में आयोजित हुई गोष्ठी में किए अनुभव साझा
हरिद्वार। आगामी कांवड मेले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कनखल थाने में स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स के साथ विगत वर्षों के कांवड मेलों का अनुभव साझा किया गया।
कनखल पुलिस के मुताबिक सीओ सिटी जूही मनराल और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने थाना कनखल क्षेत्र के कांवड मेला विशेष पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित गोष्ठी में विगत वर्षों के कांवड मेला मे यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को लागू करने के दौरान पेश आयी परेशानियों के संबंध निजी अनुभव साझा किये गये। उक्त समस्याओं के निवारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की गई। गोष्ठी में उपस्थित सभी एसपीओ ने कांवड मेले में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।





