हरिद्वार, 9 जनवरी। सती घाट स्थित गुरू अमरदास महाराज की तपस्थली डेरा बाबा दरगाह सिंह गुरूद्वारा तीजी पातशाही में भी गुरू गोविन्द सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परमाध्यक्ष विनिंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले गुरू गोविंद सिंह महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों का दूर समाज को समरसता का संदेश दिया। समूचे राष्ट्र के उत्थान में गुरू गोविन्द सिंह का अहम योगदान रहा। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में योगदान करना चाहिए। महंत रंजय सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह महाराज शांति, प्रेम और एकता की मिसाल तथा त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनका जीवन सदैव समाज को राष्ट्र सेवा व मानव सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।





