Haridwar Uttarakhand

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीराम संस्था ने बांटे भोजन पैकेट व राशन किट

विक्की सैनी

स्थिति सामान्य होने तक गरीब मजदूरों को दी जाएगी मदद-आशीष शर्मा

हरिद्वार, 12 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जय श्रीराम मद्दगार संस्था ने पांच सौ लोगों को भोजन पैकेट व राशन किट वितरित की। संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई देते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व सरकार की समस्त गाईड लाईन का पालन करने का आह्वान भी किया। संस्था के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धनौरी, बहादराबाद, दादूपुर, गोविंदपुर, सलेमपुर आदि क्षेत्रों में भोजन पैकेट व राशन किट वितरित की। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का फिलहाल कोई इलाज नही है। ऐसे में नियमों का पालन कर ही इस संक्रामक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। भीड़ में जाने से बचें और मास्क पहनें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। आशीष शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से अभी तक नौ हजार भोजन पैकेट वितरित किए गए हैं। इसके अलावा वायरस से बचाव के लिए हजारों मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए हैं। स्थिति सामान्य होने तक संस्था की ओर से गरीब मजदूरों की निरंतर मदद की जाएगी। महामंत्री अनुराग गुप्ता व कोषाध्यक्ष राघव नंदा ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। सुमित शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संस्था जनचेतना अभियान भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चला रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाईजर, मास्क की उपयोगिता से भी आमजनमानस को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेवा कार्य निरंतर संचालित करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर सुमित शर्मा, सचिन कुमार, राजू कश्यप, नितिन शर्मा, राॅकी शर्मा, शिवम पाठक, प्रशांत गुप्ता, सन्नी कश्यप, राकेश अरोड़ा, अभिषेक मनोचा, मुन्नालाल, आकाश शर्मा, जतिन कुमार आदि संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *