Haridwar Uttarakhand

महाकुंभ के निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 23 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान संत महापुरूषों को महाकुंभ मेले के निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा कराने का आश्वासन दिया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने निरंजनी अखाड़ों स्थित चरण पादुका मंदिर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सड़कों के निर्माण, तार बिछाने के कार्य आदि के कार्य आदि को लेकर भी जल्द से जल्द से निर्माण कार्य पूरा कराने की बात को रखा गया। तीनों बैेरागी अणी अखाड़ों को भूमि आवंटन के संबंध में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों के समक्ष कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते निर्माण कार्यो में देरी हो रही है। लेकिन अब सभी आधे अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। अखाड़ों के सौन्दर्यकरण, बिजली, पानी सड़क आदि की व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों व मुख्यमंत्री के बीच हुई वार्ता अवश्य ही महाकुंभ मेले के कार्यो में तेजी लाएगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला अपने निर्धारित समय पर ही होगा। कुंभ मेले के अधिकारियों को भी अखाड़ों, आश्रमों, मठ मंदिरों के प्रबंधकों से विकास कार्यो को लेकर बातचीत करने का आश्वासन दिया। जिससे किसी तरह की समस्या ना हो। सभी कार्य सुचारू रूप से समय पर पूरे हो जाएंगे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री के समक्ष मंशा देवी पर्वत की बात प्रमुखता से रखते हुए कहा कि पर्वत कच्चा है। उन स्थानों पर लोहे की रेलिंग लगायी जाए। जिससे कोई घटना घटित ना हो। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र से अतिक्रमण जल्द हटवाने व हरकी पैड़ी का सौन्दर्यकरण कराने का आश्वासन भी संतों को दिया है। इस दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत डोंगर गिरी, महंत अंबिका पुरी, स्वामी राजगिरी आदि संत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *