Dharm

विलक्षण संत थे स्वामी महादेव महाराज-स्वामी रविदेव शास्त्री

राकेश वालिया

हरिद्वार, 4 दिसंबर। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन म.म.स्वामी महादेव महाराज एक विलक्षण संत थे। श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में जय मां मिशन के संस्थापक ब्रह्मलीन म.म.स्वामी महादेव महाराज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि अति विद्वान व व्यवहार कुशल स्वामी महादेव महाराज ने जय मां मिशन की स्थापना कर नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का जो काम किया। उसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। स्वामी हरिहरानन्द महाराज ने कहा कि त्याग व तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन म.म.स्वामी महादेव महाराज के आकस्मिक रूप से संसार विदा हो जाने से संत समाज को क्षति हुई है। उसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। उनके दिखाए मार्ग व उनके विचारों का अनुसरण करते हुए सभी को देश व समाज सेवा में योगदान करना चाहिए। जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन म.म.स्वामी महादेव महाराज सभी के प्रेरणास्रोत थे। उनके आकस्मिक निधन से मिशन को गहरा आघात लगा है। देश भर में जय मां मिशन की स्थापना कर उन्होंने सेवा के जो प्रकल्प शुरू किए थे। उन्हे आगे बढ़ाने के लिए मिशन की सभी ज्योति मां व कार्यकर्ता दिनरात काम कर रहे हैं। स्वामी महादेव महाराज शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच नहीं है। लेकिन आत्मीय रूप से वे आज भी मिशन का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन व संत समाज के सहयोग से उनके अधूरे कार्यो को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी दिनेशदास, स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि, महंत निर्मलदास, स्वामी श्रवण मुनि, शरण ज्योति मां, पूजा ज्योति मां, शरद ज्योमि मां, शीतल ज्योति मां, दिव्य ज्योति मां, सुरेंद्र कुमार, बिट्टू, हैप्पी, मंजू, कमल, मीना आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *