Haridwar

बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट के फैसले का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत रामकाज कोई अपराध नहीं-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

राकेश वालिया
हरिद्वार, 30 सितम्बर। संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि इस फैसले से सभी सनातनियों और साधु-संतों में है खुशी है। राम के काज में कोई अपराध नहीं होता है। यह घटना कोई पहले से सुनियोजित नहीं थी। ऐसा सीबीआई कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है क्योंकि किसी ने कोई अपराध नहीं किया था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने ही लोगों से यह काम कराया था। न्याय में हमेशा सत्य की जीत होती है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा जो लोग न्यायालय में विश्वास नहीं करते हैं वह राष्ट्र द्रोही हैं। सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने सुखद फैसला सुनाया है। सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है,उन्होंने कोर्ट से बरी किए गए सभी लोगों को अखाड़ा परिषद की ओर से बधाई देते हुए लोगों से कोरोना कॉल में घर में बैठकर खुशी मनाने और राम नाम का पाठ करने की अपील की। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज, आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास, आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, राजमाता आशा भारती, महंत प्रेमदास, स्वामी कपिलमुनि, स्वामी हरिचेतनानन्द, श्रीमहंत साधनानन्द, स्वामी ऋषिरामकृष्ण, स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी जगदीशानंद गिरी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, श्रीमहंत दुर्गादास, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत निर्मलदास, म.म.स्वामी राजेंद्रानन्द, श्रीमहंत साधनानंद, श्रीमहंत विनोद गिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज सहित कई संतों ने बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *