Haridwar

अखाड़ा परिषद की बैठक में की जाएगी पालघर मामले की सीबीआई जांच की मांग-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 22 अगस्त। संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक 26 अगस्त को हरिद्वार में जूना अखाड़े में प्रस्तावित की गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि बैठक में 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। वहीं इसके साथ राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा रहे विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम पर यूपी में प्रवेश करने वाले चारों दिशाओं में अशोक सिंघल स्मृति द्वार बनाए जाने का भी साधु संतों ने निर्णय किया है। अखाड़ा परिषद की बैठक में साधु संत इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे और बैठक में प्रस्ताव पास करके सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजेंगे। इसके साथ ही अखाड़ा परिषद महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए दो साधुओं के मामले में भी चर्चा करेगी। महाराष्ट्र पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है। संतों को अब महाराष्ट्र पुलिस पर कतई भरोसा नहीं है। अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि साधु संतों का एक दल जल्द ही पालघर जाएगा और इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो साधु संत कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि सुशांत केस में भी महाराष्ट्र पुलिस ने सही ढंग से काम नहीं किया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा है कि अखाड़ा परिषद की बैठक में हरिद्वार महाकुंभ के साथ पालघर की घटना पर भी चर्चा होगी और प्रस्ताव भी पास किया जाएगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने पाकिस्तान में हनुमान मंदिर तोड़े जाने की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के हिंदु धर्म स्थलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है।
गणेश चतुर्थी पर्व पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में सभी लोग घरों में ही भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना करें और पूजा अर्चना करें। उन्होंने कहा है कि इस बार लोग निजी स्वार्थ को भूलकर देश हित में कोरोना से मुक्ति का संकल्प लेकर भगवान विघ्नहर्ता की प्रार्थना करें। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करने की अपील की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से ही कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। इसलिए पंडालों में मूर्ति स्थापना और भीड़भाड़ से लोगों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार गणेश चतुर्थी के पर्व पर लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश भगवान से कोरोना से मुक्ति की कामना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *