Uttarakhand

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं सहित 162 पर केस

विक्की सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद के बोंगला में एक किसान के खेत में भैंसा बुग्गी को निकालने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने अलग-अलग समुदाय के दो मामलों में भीम आर्मी के दो कार्यकर्ताओं सहित 162 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बलवा, लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन का उल्लंघन की धाराओं में दर्ज किया गया है।
ग्राम अतमलपुर बोंगला में बुधवार को एक पक्ष का मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पक्ष के करीब 100 अज्ञात लोगों ने रात को हाथों में लाठी डंडे लेकर आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचा गया था। अज्ञात लोगों ने लॉकडाउन और आपदा प्रबंधन के नियम की धज्जियां उड़ाई थी। सोशस डिस्टेंस का पालन नहीं किया था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आलाधिकारियो को मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। फिलहाल गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। बहादराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता अधिकतम और प्रवेज सुल्तान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके साथ ही 162 अज्ञात लोगों खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *