हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में ट्रैक्टर मालिक के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए मुहं से काटकर कान को अलग कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कनखल के जगजीतपुर निवासी रोहिताश पुत्र रमेश चंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका ड्राइवर 11 नवंबर को ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। जियापोता रोड पर रास्ते में श्रवण निवासी रानी माजरा व उसके पुत्र प्रिंस ने ट्रैक्टर को रोक दिया। इसके बाद अनिल ने फोन कर इसकी सूचना दी। तब वह मौके पर गए और श्रवण से ट्रैक्टर को रोकने की वजह पूछी।
आरोप है कि गुस्से में आकर श्रवण ने अपने बेटे के साथ लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। बचने की कोशिश करने पर उसने अपने मुंह से कान को काट लिया और अलग कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। जाते-जाते आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मार देने की धमकी दी। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।