हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में पति ने पत्नी से बुरी तरह मारपीट कर दी। महिला ने बाथरुम में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने पर वह बाहर निकल सकी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संध्या मिश्रा पत्नी दीपक मिश्रा निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट सिडकुल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति दीपक मिश्रा बहुत ही गुस्सैल है। रोजाना उससे मारपीट करता है। मायके से पैसे मंगवाने की मांग करता है। पैसे न मंगवाने पर उसे पीटता है। हर महीने मायके से 10 हजार की रकम मंगवाई जाती है। पति ने बैंक लोकर में आभूषण गिरवी रख दिए थे। किसी तरह उन्हें छुड़वाया।
आरोप है कि दोबारा देनदारी चुकता करने के लिए पति ने पैसों की मांग की। आरोप है कि मना करने पर 16 नवंबर शनिवार की देर शाम गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। तब खुद का बचाव करते हुए पति को धक्का देकर कमरे के बॉथरुम में छीप गई। फोन से बिल्डिंग के गार्ड को फोन कर घटना की जानकारी दी। गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची तब मामला शामंत हुआ। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।