Uncategorized

पत्रकारों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-राकेश वालिया

विक्की सैनी

हरिद्वार, 11 अगस्त। जिला प्रैस क्लब रजि.हरिद्वार की आवश्यक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गयी। बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिले भर में पत्रकारों के हितों का संरक्षण संवर्द्धन करने के लिए कार्य योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को आईना दिखाने का काम करता है। समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि निर्भीक होकर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करें। समाज की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करें। राकेश वालिया ने यह भी कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रैस क्लब के सदस्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान दें। कोेरोना काल में पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी खबरें संकलन करना पत्रकारों की कार्यशैली का दर्शाता है। कोरोना काल में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को भी पत्रकारों द्वारा पूरा किया जाना प्रशंसनीय है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने बताया कि जिला प्रैस क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेमनगर स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महामण्डलेश्वर स्वामी कैलााशानंद ब्रह्मचारी महाराज व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान क्लब के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण में सम्मिलित हों। अनिल बिष्ट ने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य में समाचार संकलन के दौरान कोरोना से ग्रसित पत्रकारों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए। छोटे मझोले साप्ताहिक पत्र संचालित करने वाले संपादकों को सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए। सरकार द्वारा जारी किए जा रहे विज्ञापनों की बकाया धनराशि तुरंत दी जाए। जिससे पत्रकार अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें। बैठक में अजीत दुबे, नरेंद्र प्रधान, विक्की सैनी, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अनिल पोखरियाल, निशांत चैधरी, मोहन राजा, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, कुलदीप, सोनू कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *