विक्की सैनी
जुबिन नोटियाल ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी
हरिद्वार, 10 अगस्त। प्रसिद्ध गायक जुबिन नोटियाल व प्रोड्यूसर सुमित अदलक्खा ने नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने मां की चुनरी व नारियल भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि गायक जुबिन नोटियाल ने भारतीय सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनायी है और उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय गीत संगीत अन्य देशों के लोगों को भी प्रभावित करता है। कई गीत हमारी संस्कृति को दर्शाने का भी अच्छा माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जुबिन नोटियाल उत्तराखण्ड संस्कृति को गीत संगीत से बढ़ाने का भी प्रयास कर रहे हैं। युवा वर्ग भी उनके गीतों को सुनकर गीतों के भाव को समझने की कोशिश करते हैं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के युवक युवतियां फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय से यह भी साबित कर रहे हैं कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कैरियर के रूप में गायकी को अपनाया जा सकता है। जुबिन नोटियाल ने कहा कि देवभूमि की पहचान संत महापुरूषों की तपस्थली के रूप में जानी जाती है। देश दुनिया के लोग धर्मनगरी में मां गंगा का आचमन कर अपने परिवारों के कल्याण की कामना करते हैं। उत्तराखण्ड प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभाओं से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। गायकी के माध्यम से युवा वर्ग अपना भविष्य संवार रहे हैं। मां दक्षिण काली की कृपा से सभी की इच्छाएं पूर्ण होती हैं। मां गंगा की कृपा से देश से जल्द कोरोना समाप्त होगा। देशवासियों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी करना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, स्वामी अनुरागी महाराज, स्वामी लालबाबा, अंकुश शुक्ला, पंडित प्रमोद पाण्डे, सागर ओझा आदि उपस्थित रहे।
