Politics

कांग्रेस के संकल्प पत्र में केवल जनता से जुड़े मुद्दे: अमरेश

  • वार्ड नंबर 55 में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशी सन्नी कुमार ने जनसभा की

हरिद्वार। जगजीतपुर के शिवपुरी वार्ड नंबर 55 स्थित रविदास मंदिर परिसर में कांग्रेस द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। वार्ड नंबर 55 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सन्नी कुमार ने मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह चौहान और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। वार्ड नंबर 55 में जनसंपर्क में भी कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी कुमार और अमरेश देवी बालियान वार्ड वासियों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजवीर सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की ओर से सभी प्रत्याशी क्षमता से जीत कर बोर्ड में शामिल होंगे इस बार भी न करने में कांग्रेस की मेयर बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित और विकास कार्यों के काम करती आई है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए संकल्प पत्र में जनता से जुड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक आम परिवार से हैं और आम परिवार की समस्याओं को समझती हैं। भाजपा सरकार आम परिवार को उजाड़ने का कार्य करती है। चाहे कॉरिडोर हो, मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देना हो या स्मैक जैसे नशे पर रोकथाम में नाकामी हो। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा हर क्षेत्र में असफल साबित हो रही। बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को भी बीजेपी नहीं मानती। संसद में उनका अपमान करती है। शिवपुरी वार्ड नंबर 55 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सन्नी कुमार ने कहा कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। लगातार वार्ड में जनसंपर्क किया जा रहा है। और जनता उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दे रही है। वार्ड की जनता का आशीर्वाद बना रहा तो वह पार्षद बनाकर यहां के विकास कराने में जी जान से काम करेंगे। इस दौरान तीर्थ पाल रवि, पूर्व प्रधान श्यामसुंदर, उदयवीर चौहान, भंवर सिंह, रवि कुमार, कलीराम, संदीप कुमार, जोगिंदर, अजय दास महाराज, सुभाष कुमार, जय सिंह, मुरारी, अनिल, पंकज, सागर, रॉकी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *