Politics

महानगर कांग्रेस कमेटी ने मनायी अगस्त क्रांति की 78 वीं वर्षगांठ

विक्की सैनी


हरिद्वार, 9 अगस्त। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में भगत सिंह चैक पर अगस्त क्रांति दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोड़ो और काफिला बढ़ता गया तथा क्रांति ने एक युद्ध का रूप ले लिया जिससे फल स्वरुप अंग्रेजों को भारत से भागना पड़ा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिर्फ एक लाठी लेकर प्रण किया था कि अब समय आ गया है इस देश से अंग्रेजों को भगाना है और उनकी इसी प्रेरणा से जन आंदोलन खड़ा हो गया और 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हो गया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चैधरी व प्रदेश महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि आज इस देश को फिर से एक गांधी की आवश्यकता है जो इस देश को फिर से देश को गुलामी की ओर ले जा रहे लोगों से इस देश को आजाद करा सके। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, शैलेन्द्र एडवोकेट, गुलबीर सिंह के अतिरिक्त महेश प्रताप राणा,रचित अग्रवाल,विशाल राठौर, अनिल भास्कर, इं. रविबहादुर,नितिन तेशवर,शाहनवाज कुरेशी, बीना कपूर, नीलम शर्मा, नीतू बिष्ट, कैश खुराना, संतोष पांडे, सतनारायण शर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *