Health

पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया रक्तदान

पूर्वांचल के रक्त वीरों ने किया रक्तदान,
रक्त वीरों का संस्था ने किया सम्मान

**

हरिद्वार । अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्वांचल के रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और अन्य लोगों से भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। रक्त वीरों के रक्तदान से उत्साहित मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर हरिद्वार की ओर से रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सामाजिक संस्था पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने संयुक्त रूप से माँ गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से रैंकर्स हॉस्पिटल सिडकुल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। रैंकर्स हॉस्पिटल में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत व सिडकुल एसोसिएशन सेवा के अध्यक्ष हिमेश कपूर द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अरुण सारस्वत ने कहा कि बीमारियों के बढ़ते काल में रक्तदान समय की सबसे बड़ी मांग है। ऐसे में लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। हिमेश कपूर ने कहा कि देखा गया है कि रक्त के अभाव में कई लोगों की असमय मौत हो जाती है । ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव है और इसे केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। आर एल फाउंडेशन एवं रैंकर्स ग्रुप के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने कहा कि रक्त खरीदा नहीं जा सकता और ना ही इसका उत्पादन किया जा सकता है। इसलिए दान के द्वारा एकत्रित रक्त का ही उपयोग मानव जीवन को स्वस्थ करने में किया जाता है। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि सामाजिक भ्रांतियों के चलते लोग रक्तदान करने से परहेज करते हैं ऐसे में वे सभी संस्थाओं से निवेदन करते हैं कि लोगों में जागरूकता कर दान के लिए प्रेरित करें। एनयूजे (आई) उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए मीडिया कर्मियों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि रक्तदान के लिए उन्होंने संस्था के प्रत्येक व्यक्ति से आगे आने का निवेदन किया था और लोगों ने भी उनके आग्रह पर हॉस्पिटल में आकर बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। इसके लिए वे संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। महासचिव सूर्य नारायण झा ने रैंकर्स हॉस्पिटल की पहल का स्वागत करते हुए निश्चित समय अंतराल पर ऐसे आयोजन करने की सलाह दी।‌ बीके त्रिपाठी ने कहा कि पितृपक्ष में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है इस काल में रक्तदान करने से जहां एक सामान्य व्यक्ति के जीवन की रक्षा होती है वही प्रदान करने वाले व्यक्ति के पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर विवेक तिवारी, बीएन राय, रविकांत शर्मा, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, राजेश शर्मा, प्रभात राय, अमित साही, अतुल राय, कृष्णा नंद राय, सरोज शर्मा, अखिलेश राय, रामवतार सिंह, रजत कुमार, शशांक सिखौला, मनोज चौहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *