Health

कोरोना से प्रभावित गरीबों की मदद करे सरकार-श्रीमहंत राजेंद्रदास

हरिद्वार, 10 मई। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कोविड महामारी को लेकर देश में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। कोविड से बड़ी संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। जो कि बेहद दुखद है। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने के साथ महामारी में सर्वाधिक प्रभावित गरीब मजदूर वर्ग की मदद भी करनी चाहिए। कोविड की वजह से लगाए गए लाॅकडाउन व क्रफ्यू के चलते प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोगों को काम नहीं मिल रहा हे। जिससे उनके सामने परिवार के लिए भोजन जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ऐसे वर्गो की मदद करते हुए राशन उपलब्ध कराने के साथ उन्हें नकद आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मठ, मंदिरों में कार्य करने वाले पुजारियों व अन्य कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मठ, मंदिर, आश्रम, अखाड़े श्रद्धालु भक्तों से मिलने वाली दान राशि से ही अपनी व्यवस्थाएं संचालित करते हैं। दान से मिलने वाली राशि से पुजारियों व अन्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान के साथ सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जाता है। लेकिन गत वर्ष कोरोना महामारी के शुरू होने पर किए गए लाॅकडाउन के बाद श्रद्धालुओं के नहीं आने से धर्म स्थानों को मिलने वाली दान की राशि में भारी कमी आयी है। अब कोरोना की दूसरी लहर आने पर संकट का सामना कर रहे मठ, मंदिर, आश्रम, अखाड़ों को भी सरकार को सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार को टीकाकरण अभियान में तेजी लानी चाहिए। जल्द से जल्द सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाए। जिससे लोग बीमारी से सुरक्षित रह सकें। भगवान श्रीराम की कृपा से कोरोना जल्द दूर होगा। देश दुनिया में फिर पहले की तरह खुशहाली का वातावरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *