Health

डेंगू की रोकथाम को किया कीटनाशक का छिड़काव


नीतीश वालिया

हरिद्वार। जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में नगर निगम की टीम ने डेंगू रोकथाम जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 55 में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। इसके अलावा नालियों की साफ-सफाई भी की। रविवार को नगर निगम की टीम ने जगजीतपुर के विभिन्न मार्गों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया। इसके अलावा जगह जगह बंद नालियों को भी खुलवाया ताकि वहां पानी न रुक सके और गंदगी साफ हो। निगम की टीम ने नगर के शिवपुरी कॉलोनी जगजीतपुर पीठ बाजार,मोहल्ला सगरा वाला महिला विद्यालय रोड में स्प्रे मशीन से कीटनाशकों का छिड़काव करवाया गया। ताकि डेंगू मच्छर की रोकथाम की जा सके। निगम के अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि आजकल बरसात का सीजन है। जिस कारण बीमारी का खतरा भी बना रहता है। निरंतर साफ-सफाई रहेगी और कहीं भी पानी नहीं रुका रहेगा तो उससे डेंगू मच्छर पैदा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि डेंगू के अलावा कोरोना रोकथाम के लिए जगह जगह कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। साथ ही कोरोना महामारी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसलिए हर वार्ड को साफ सुथरा रखने में सभी वार्डवासियों को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान वार्ड पार्षद विकास कुमार ने लोगों से कहा है कि कहीं भी पानी जमा ना होने दें छत पर कबाड़ का कोई भी सामान नहीं रखें। क्योंकि छोटे-छोटे बर्तनों में भी अगर पानी इकट्ठा रह गया तो उसमें डेंगू मच्छर पनप सकता है। उन्होंने लोगों से कहा है कि अपनी पानी की टंकियों के ढक्कन को जरूर जांच करते रहे कि वह सही तरीके से लगा हुआ है या नहीं। उन्होंने लोगों से आसपास साफ सफाई का आह्वान किया है। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, कृष्ण लाल ,प्रजापति, नगर निगम टीम के हवलदार जयप्रकाश, कुलदीप कांगड़, संदीप, रमेश, अशोक, सोनी, अमित, रणधीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *