Dharm

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट ने किया पितरो का तर्पण।

विक्की सैनी

हरिद्वार। वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट के माध्यम से पतित पावनी मां गंगा के किनारे सम्पूर्ण मानव जाति के लिए सर्व पितरों का स्मरण किया गया। सहयोगी वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य,महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल,धर्मपत्नी विमला देवी ,मण्डल प्रभारी सहदेव चैधरी, श्री मांगेराम, राकेश चैधरी, मिंटू कुमार, श्री ऋषि पाल कश्यप, मदन प्रजापति, सीता देवी प्रजापति, श्री करण शर्मा गाजियाबाद, आचार्य मनोज शर्मा, श्रीमती सुशीला देवी, कुमारी वंशिका, आदि ने आज श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या 17 सितंबर गुरुवार को मनाई गई है। इस दिन तर्पण के साथ पितरों की विदाई की गई है। डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हमारे शास्त्रों के अनुसार इसे सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहा जाता है, क्योंकि इस दिन उन मृत लोगों के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण कर्म किए जाते हैं, जिनकी मृत्यु तिथि मालूम नहीं होती है। अगर किसी कारण से मृत सदस्य का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं तो अमावस्या पर श्राद्ध कर्म किए जा सकते हैं। पितृ मोक्ष अमावस्या पर सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों के पिंडदान आदि शुभ कर्म करना चाहिए। मान्यता है कि पितृ पक्ष में सभी पितृ देवता धरती पर अपने कुल के घरों में आते हैं और धूप-ध्यान, तर्पण आदि ग्रहण करते हैं। अमावस्या पर सभी पितृ अपने लोक लौट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *