Dharm

राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने के लिए संतो को एकजुट होकर आगे आना होगा-श्रीमहंत राजेंद्रदास


हरिद्वार, 7 अगस्त। अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने के लिए संतो को एकजुट होकर आगे आना होगा। किसी भी देश को धर्म सत्ता व राजसत्ता के समन्वय से ही उन्नति की ओर अग्रसर किया जा सकता है। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि वर्तमान में देश एक बुरे दौर से गुजर रहा है। सनातन धर्म पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। साजिश के तहत हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है और सनातन धर्म को धीरे-धीरे मिटाने का प्रयास भी हो रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने देश के सभी संत महापुरुषों से अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। साथ ही समाज में फैल रही कुरीतियों को मिलजुल कर ही समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हिंदू समाज नहीं जागा तो वह दिन दूर नहीं जब संपूर्ण देश इस्लामीकरण की ओर अग्रसर होगा। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने दिल्ली कालका मंदिर के श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज के तत्वाधान में जंतर मंतर पर होने वाले हिंदू जनजागृति कार्यक्रम का समर्थन भी किया और देश भर के संतों से दिल्ली पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि समस्त हिंदू समाज को आज एकजुट होने की आवश्यकता है। तभी देश को खंडित होने से बचाया जा सकता है। अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए संत समाज ही अहम भूमिका निभा सकता है। इसलिए संत महापुरुष आगे आकर लोगों को जागरूक कर एकजुट करें और हिंदू परिवार अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर धर्म के प्रति समर्पित बनाएं। जिससे आने वाली पीढ़ी भी धर्म और भारतीय संस्कृति के महत्व को समझ सके। इस दौरान स्वामी कमलेश्वरानंद ब्रह्मचारी, रामानंद ब्रह्मचारी, महंत रघुवीरदास, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत गोविंददास, महंत अमित दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *