Dharm

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की बैेरागी अखाड़ों के श्रीमहंतों से कुंभ मेला व्यवस्थाओं पर चर्चा

विक्की सैनी

बैरागी संतो की उपेक्षा मेला प्रशासन को पड़ेगी भारी-श्रीमहंत राजेंद्रदास

हरिद्वार, 2 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों वैष्णव अनी अखाड़ों के श्रीमहंतों से कुंभ मेला कार्यों को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला कार्यों को लेकर बैरागी कैंप क्षेत्र में मेला प्रशासन द्वारा अभी तक भूमि आवंटित नहीं की गई है। जोकि चिंता का विषय है। वृंदावन में मेले के बाद बहुत बड़ी संख्या में वैष्णव संत एक साथ हरिद्वार आगमन करेंगे। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले संतों के लिए बिजली, पानी, शौचालय एवं शिविर की व्यवस्था सरकार को करानी चाहिए। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन से बार-बार मांग करने के बाद भी बैरागी संतो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। यदि समय रहते मेला प्रशासन नहीं जागा तो सरकार को वैष्णव संतो का गुस्सा झेलना पड़ेगा। बैरागी संत इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे। श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत कृष्णदास महाराज ने कहा कि बैरागी संतों की उपेक्षा मेला प्रशासन और सरकार द्वारा लगातार की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा के श्रीमहंत मोहनदास महाराज ने कहां कि वैष्णव संतो के सब्र का इम्तिहान मेला प्रशासन और राज्य सरकार ना लें। अन्यथा किसान आंदोलन की तरह वैष्णव संत भी लाखों की संख्या में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। जोकि सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने वैष्णव अखाड़ों के संतों को आश्वासन दिया कि किसी भी अखाड़े के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वे प्रारंभ से बैरागी अखाड़ों के साथ हैं और रहेंगे। वैष्णव संतो को मूलभूत सुविधाएं मेला प्रशासन को तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए। बड़ी संख्या में आने वाले वैष्णव संत के यदि शिविर नहीं लगते हैं तो वे कहां जाएंगे। इसके लिए प्रशासन को पहले से ही अपनी व्यवस्था पूर्ण कर लेनी चाहिए। इस दौरान अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बैरागी कैंप पहुंचकर वैष्णव संतो से कुंभ मेले के कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान महंत रामजी दास, महंत भगवान दास, महंत रामकृष्ण दास, महंत राम किशोर दास शास्त्री, महंत मनीष दास, महामंडलेश्वर गंगा दास, श्रीमहंत केशवदास, ब्रह्मांड गुरु अनंत रामानंदाचार्य महाप्रभु, आचार्य अमरीश तिवारी, महंत अमित दास, महंत सुखदेव दास आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *