Dharm

युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री का साधु संतों ने मनाया अवतरण दिवस

मानवता की रक्षा एवं धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए होता है संत महापुरुषों का अवतरण: स्वामी हरिहरानंद

हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज का अवतरण दिवस श्री साधु गरीबदासी धर्मशाला सेवा आश्रम में संत समाज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत समाज और भक्तों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि मानवता की रक्षा एवं धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए संत महापुरुषों का अवतरण होता है और महापुरुषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन कर एक नई दिशा प्रदान की है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज युवा एवं ऊर्जावान संत हैं जो अपने तप और विद्वत्ता के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर ज्ञान का प्रकाश उजागर कर रहे हैं। समस्त संत समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। महंत सुतीक्षण मुनि महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने जीवन पर्यंत धर्म की रक्षा और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य किया है और हमें आशा है कि आगे भी रहे युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन कर राष्ट्र निर्माण में अपना अतुल्य योगदान प्रदान करते रहेंगे। ऐसे युवा संत ही भारतीय समाज का गौरव है। महंत श्रवण मुनि एवं स्वामी दिनेश दास महाराज ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर आसुरी शक्तियों का अत्याचार बढ़ता है तब तब मानवता की रक्षा के लिए संत महापुरुषों का अवतरण होता है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज उच्च कोटि के परम विद्वान एवं तपस्वी संत हैं जिनके सानिध्य में युवा भारत साधु समाज अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। समस्त संत समाज और युवा भारत साधु समाज के संत स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज की दीर्घायु और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। और आशा करते हैं कि भारतीय संस्कृति के इतिहास में ऐसे महान संतों का अवतरण होता रहे। ताकि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार और संरक्षण संवर्धन सुचार रूप से हो सके। कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने आभार व्यक्त किया और उनको फूल माला पहनाकर एवं शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री के परम भक्त समाजसेवी जनकराज एवं माता सविता देवी की 45 वी शादी की सालगिरह भी संत समाज के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाई गई। संत समाज ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर महंत सूरज दास, महंत शिवानंद, महंत अरुण दास, महंत निर्मल दास, स्वामी रामजी, महंत लोकेश दास सहित लोकनाथ सुवेदी, शेखर शर्मा, लोकराज जोशी, दीपेश जोशी, सुमित काप्ले, उदय मणि, जोशी नारायण, यश मिश्रा, शुभम दहाल, ललित जोशी सहित कई संत महापुरुष और भक्त गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *