हरिद्वार, 20 मई। बैरागी कैंप स्थित ज्ञान गंगा गौशाला के परमाध्यक्ष महंत रामदास महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संतों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन व श्रवण सदैव परमकल्याणकारी होता है। उन्होंने बताया कि मानव कल्याण के उद्देश्य से शनिवार से परशुराम धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। संत महापुरूषों के सानिध्य में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होने वाले विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु भक्तों को गंगा तट पर कथा श्रवण करने के अवसर के साथ संत महापुरूषों के आशीवर्चन भी प्राप्त होंगे। परशुराम धर्मशाला के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा विश्राम पर संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द सहित सभी अखाड़ों के संत महापुरूष व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
