Dharm

निम्न स्तर पर पहुंचा धर्मनगरी का स्वरूप-स्वामी अयोध्याचार्य महाराज

विक्की सैनी

बैरागी कैंप में कुंभ कार्य शुरू नहीं होने पर संतों ने जताया रोष

हरिद्वार, 28 अगस्त। कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर बैरागी संतों ने एकजुट होकर मां गंगा के जयकारे लगाए और मां गंगा से पूरे देश से कोरोना समाप्त करने की प्रार्थनाएं भी की। मध्य हरिद्वार स्थित नरसिंह धाम में आयोजित बैरागी संतों की बैठक को संबोधित करते हुए जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से कुंभ मेला निर्विघ्न रूप से आयोजित होगा। कुंभ मेला लाखों करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र बिन्दु है। 2021 का कुंभ मेले की भव्यता व आलोकिकता को लेकर संत महापुरूषों द्वारा लगातार राज्य की त्रिवेंद्र सरकार व मेला प्रशासन से मांग की जा रही है कि हरिद्वार धार्मिक नगरी के स्वरूप को धार्मिक कलाकृतियों से सजाया जाए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार की दिव्यता का अहसास हो सके। लेकिन प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते धर्मनगरी का स्वरूप बिल्कुल निम्न स्तर पर पहुंचा हुआ है। चारों और अव्यवस्थाएं हावी हैं। श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज व श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने संयुक्त रूप से कहा कि अक्टूबर माह से पूरे देश से बैरागी संत हरिद्वार पहुंचने लगेंगे। प्रशासन बैरागी संतों की संख्या को कमतर ना आंके। इसलिए प्रशासन को सचेत होकर अपनी तैयारियां तेज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में जहां बैरागी संतों की छावनियां स्थापित होती हैं। वहां कुंभ मेले के नाम पर अभी तक एक ईंट भी नहीं लगायी गयी है। बैरागी संत बार बार अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं। इस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। बाबा हठयोगी व महंत रामशरणदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने का समय लगतार नजदीक आ रहा है। लेकिन बैरागी कैंप में प्रशासन की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। जिसे लेकर संतों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में संतों की छावनियां स्थापित करने के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटन कर बिजली, पानी, सड़क, शौचालय आदि की व्यवस्था करे। जिससे समय रहते अखाड़े अपनी व्यवस्थाएं कर सकें। कुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन को अपनी तैयारियां तेजी से पूरी करनी चाहिए। जिससे संत महापुरूषों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और कुंभ मेला निर्विघ्न व सकुशल संपन्न हो। महंत किशनदास, महंत मोहनदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला हमारी भारतीय सनातन परंपरांओं की एक अद्भूत पहचान है। जो पूरे विश्व के लोगों के कुंभ मेले में मां गंगा में स्नान करके अपने जीवन को सफल बनाता है। इस दौरान स्वामी राजेंद्रदास, महंत मनमोहन दास, महंत रामजीदास, महंत किशनदास, साध्वी विजय लक्ष्मी, साध्वी जयश्री, महंत रामशरण दास, महंत अगस्तदास, महंत सिंटू दास, बाबा योगीराज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *