Dharm

कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले का आयोजन होना सरकार के धर्म प्रेमी होने का प्रमाण- स्वामी रामरिक्ष पाल देवाचार्य

प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा हैं प्राकृतिक आपदाएं एवं महामारी
हरिद्वार, 18 अप्रैल। खोजी द्वाराचार्य पीठ के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामरिक्ष पाल देवाचार्य महाराज ने कुंभ मेले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का समर्थन किया है। बैरागी कैंप स्थित त्रिवेणी धाम में प्रैस को जारी बयान में स्वामी राम रिक्ष पाल देवाचार्य महाराज ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं एवं महामारी प्रकृति से खिलवाड़ का ही नतीजा है। जिस कारण पूरी जीव सृष्टि को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुंभ मेले के दौरान सभी संत अथवा श्रद्धालु भक्त सभी को अपने जीवन की रक्षा करना नितांत आवश्यक है। कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले का आयोजन होना सरकार के धर्म प्रेमी होने का प्रमाण है। जिस कारण आज लाखों सनातन प्रेमी शाही स्नान पर मां गंगा का आचमन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान में सीमित संख्या में ही वैष्णव संत स्नान करें, जिससे औरों के साथ-साथ स्वयं के प्राणों की रक्षा भी वे कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य सरकार और मेला प्रशासन के समन्वय से कोरोना काल में जितना भी मेले का आयोजन हुआ है, वह संतुष्टि जनक है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन एवं मेला प्रशासन के साथ ही सरकारें भी बधाई के पात्र हैं। स्वामी राम रिछपाल महाराज ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में कुछ मानव सर्जित है और कुछ प्रकृति के नियमों अनुसार है। इन सभी आपदाओं को रोका नहीं जा सकता क्योंकि प्रकृति सृजन भी करती है और विनाश भी। इसलिए सतर्कता ही बचाव है। कॉविड नियमों का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं और उचित दूरी का पालन करें और भगवान के प्रति भक्ति दिखाते हुए घर बैठकर राम नाम का जाप अवश्य करें। महंत मनीष दास महाराज ने कहा कि सभी को कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और मेला प्रशासन का सहयोग करते हुए समन्वय बनाकर कुंभ मेले को दिव्य व भव्य रुप से संपन्न कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रत्येक कुंभ में गरीब असहाय लोगों के लिए दान पुण्य कर अनवरत रूप से अन्न क्षेत्र चलाया जाता है और समाज को मानव सेवा का संदेश प्रदान किया जाता है। क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और सेवा भाव से ही समाज को एक नई सीख मिलती है। जिससे वे आगे आकर गरीब असहाय लोगों की मदद करते हैं। इस दौरान महंत सियाराम दास, महंत राम चरण दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत रामदास, महंत रामशरण दास, महंत हिटलर बाबा, महंत सुखदेव दास, ब्रह्मांड गुरु अनंत महाप्रभु सहित कई संत महंत उपस्थित रहे।
[15:46, 4/18/2021] Vicky saini: 🌺🌺

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *