Dharm

राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को दर्शाता है कुंभ मेला-स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी

विक्की सैनी
संतों के आशीर्वाद से सकुशल सम्पन्न होगा कुंभ मेला-हरबीर सिंह
हरिद्वार, 03 नवम्बर। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व नामित पार्षद सुरेश शर्मा ने बैरागी कैम्प स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज के सानिध्य संत महंतों से कुंभ मेले आयोजन को लेकर चर्चा की। म0म0 स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व पार्षद सुरेश शर्मा का शाॅल व माता का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान म0म0 स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ों सनातन प्रेमियों के आस्था के केन्द्र है जो विश्व पटल पर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को दर्शाता है। कुंभ मेले को सकुशल सफल बनाना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैरागी कैम्प क्षेत्र में कुंभ मेले से जुड़े कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ कर समय से पूर्ण किये जाये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर मेला भूमि को चिन्हित किया जाये जिससे मेले के दौरान आने वाले संत महापुरूषों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बिजली, पानी, पथ, प्रकाश की व्यवस्था को सुचारू कर जल्द से जल्द मेला भूमि आबंटित की जाये जिससे संत महापुरूष मेले सम्बन्धित तैयारियों को समय से पूर्ण कर सके। उन्होंने कहा कि नासिक, उज्जैन व प्रयागराज की तर्ज पर कुंभ मेले की व्यवस्थाये शासन प्रशासन को लागू करानी चाहिए। इस दौरान म0म0 स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने बैरागी कैम्प क्षेत्र में हो रहे नाले के निर्माण की गुणवत्ता की शिकायत की अपर मेला अधिकारी से करते हुए कहा कि नाले का निर्माण कार्य घटिया सामग्री से किया जा रहा है साथ ही सड़क और नाले का स्तर भी ऊंचा नीचा है जिससे आने वाले दिनों में सड़क से निकलने वाले वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि नाले की गुणवत्ता और मानकों की जांच कराकर दोबारा नाले का निर्माण कराया जाये। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्यो को मानकों व गुणवत्ता के आधार पर पूर्ण कराया जायेगा जिससे किसी भी व्यक्ति अथवा संत महापुरूष को कोई असुविधा न हो। कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर लिये जायेगें शासन व प्रशासन कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयार है। संत महापुरूषों से लगातार समन्वय कर मेला सम्बन्धित कार्यो की जानकारी भी समय-समय पर उनके द्वारा ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से कुंभ मेला प्रयागराज की तर्ज पर सकुशल सम्पन्न होगा। इस दौरान स्वामी चेतनानंद गिरी, स्वामी अखण्डानंद, स्वामी संगम गिरी, कोठारी स्वामी सेवानंद गिरी, महंत नंद किशोर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *