Dharm

कामाक्षाँ माँ शैलेन्द्र बाबा कामधेनु सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से होगा विश्व शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन

विक्की सैनी


धर्मगुरू आचार्य संजीव भारद्वाज महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि माँ कामाक्षाँ के विशेष कृप्पा पात्र साधक पूज्य गुरूदेव बाबा शलेन्द्र नाथ अघोरी जी मुकंदगढ़ झुँझनू राजस्थान की प्रेरणा और तत्वावधान , कुरूक्षेत्र भूमि के समस्त संत महात्माओं के आशीर्वाद , क्षेत्र की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग , कुरूक्षेत्र जिला के सभी धार्मिक एवं प्रतिष्ठित जनों , समस्त इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट एवं सोशल मिडिया के पत्रकार बंधुओं व जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के पूर्ण सहयोग से करोना महामारी के समय में विश्व भर में जो भी जन् मृत्यु को प्राप्त हो गए थे , चाहे वो सभी जन् किसी भी राष्ट्र , धर्म संप्रदाय व जाती के हों उन सब की आत्मा शांति के लिए 108 विद्वान ब्राह्मण वेदपाठियों के द्वारा सामुहिक नारायणबली अनुष्ठान एवं विश्व में हो रही अनेक प्रकार की अशांति को दूर करने के लिए व भगवान सुदर्शन चक्रधारी को प्रसन्न करने के लिए सुदर्शन चक्र महायज्ञ का दो दिवसीय आयोजन कुरूक्षेत्र भुमि के पृथुदक तीर्थ स्थित वशिष्ठ प्राची सरस्वती तीर्थ एवं आदि ब्रह्मसरोवर तीर्थ गाँव थाना स्थित पूज्य गुरूदेव समाधिस्थ औघड़दानी स्वरूप श्री रमतेश्वर नाथ जी द्वारा स्थापित श्री दत्त गोरख गौशाला में आयोजित होने जा रहा है।, प्रियवर जैसा की आप सब को ज्ञात भी है के करोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए व भारत सरकार द्वारा बताऐ गए विशेष नियमों के अनुसार एक स्थान पर ज्यादा भीड़ का इकट्ठा होना उचित नही है इसलिए सभी जन् घर बैठकर ही मिडिया के माध्यम से इस पूण्य फलदायी यज्ञानुष्ठान से जुडें निशंदेह यज्ञ में उपस्थित सभी संत महापुरुष , वेदपाठी विद्वज्जन भी सोशल डिस्टैंसिंग एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें सज्जनों वर्तमान समय में विश्व भर में फैली अशांति को दूर कर सभी विश्व जनों के सुखद् जीवन की कामना करना हम सब का नैतिक व धार्मिक कर्तव्य भी है , इसलिए संत महापुरुषों व ऋषियों के दिखाऐ मार्ग पर चलते हुए हम सब ने इस यज्ञ से मानसिक रूप से जुड़कर सब का भला माँगना है क्योंकि हमारे वेद शास्त्रों के अनुसार वसुधैवकुटुम्बकम् ही हमारी संस्कृति और संस्कार है। निशंदेह ये समस्त कर्म विशुद्ध रूप से पूर्ण परमार्थिक कर्म है। इसलिए इसकी सफलता की जिम्मेदारी भी हम सब की बनती है प्रियवर हम सब ने इस यज्ञ के लाईव प्रसारण को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपनी हाजिरी लगवानी है और भारतवर्ष को पूनः एक विश्वगुरू एवं सभी का हित् चिंतक होने का गौरव दिलवाना है आशा करता हूँ के आप इस कर्म सेवा को पूर्ण हृदय भाव व श्रद्धा से प्रचारित व प्रसारित भी करेंगे। आप सभी का शुभ चिंतक धर्म गुरू आचार्य संजीव भारद्वाज पूज्य श्री गुरूदेव रमतेश्वर नाथ गौशाला पृथू कालोनी पिहोवा 9354130002 –8295875752 श्री सुरेंद्र गोयल सोनू 8708721333 , चैधरी सिकंदर जी बाखली 9466063745 ,श्री वेदपाल बेदा जी दत्त गोरख गौशाला गाँव थाना 8901267257 नोट – इस यज्ञ में किसी से भी कोई धन सहयोग नही लिया जा रहा है कृप्या कोई भी सज्जन इस आयोजन के नाम पर किसी को भी धन राशि ना देवें। हम सब ने विशुद्ध रूप से धार्मिक , अध्यात्मिक एवं परमार्थिक यज्ञ करना है कोई धनोपार्जन का व्यपार प्रोपगंडा नही करना जी , इस तरह के यज्ञ का आयोजन केवल दो व्यक्तित्व ही कर सकते हैं। या तो राजा या फकीर तो देश के राजा श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी व्यस्तता की वजह से जहाँ भी होंगे वहीं से मानसिक संकल्प एवं मिडिया लाईव प्रसारण से इस यज्ञ से जुडें और प्रत्यक्ष कर्म कर्ता के रूप मे फकीर मेरे गुरू बाबा शलेन्द्र नाथ अघोरी जी स्वयं उपस्थित रहेंगे। निशंदेह यह यज्ञ समय और प्रस्थिति को देखते हुए अति आवश्यक था और संपूर्ण विश्व को इसके सार्थक परिणाम भी मिलने चाहियें जी , बस हम सब पृथ्वी पर जहाँ भी हैं यज्ञ के समय में यज्ञ से जुड़ जाऐं और अपने इष्ट देव भगवान जी से इसकी सफलता के लिए हृदय पूकार करते रहें। यज्ञानुष्ठान के आयोजन समय की विस्तृत जानकारी निचे दिये पोस्टर से प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *