Dharm

विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत – आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी

हरिद्वार 12 मार्च। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा है कि आधुनिक युग का भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। और अनादि काल से हमारी सभ्यता और परंपराएं समस्त संसार का मार्गदर्शन करती चली आ रही है। भूपतवाला स्थित हरीधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरुषों के जप तप से भारत का पूरे विश्व में एक अलग स्थान है। और हमारी संस्कृति और परंपराएं ही भारत को विश्व भर में महान बनाती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए आयाम रच रहा है और पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के संतों ने भारत को जो स्वरूप विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि उत्तराखंड आने वाले मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएं। जिससे कि यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तों के मन में उत्तराखंड की संस्कृति और प्राकृति के प्रति आस्था गहरी हो। जिससे वह धर्मनगरी की मर्यादा को बनाए रखें और मां गंगा की स्वच्छता व अविरलता के प्रति सजग रहें। पतित पावनी मां गंगा युगो युगो से प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान महंत सुरेश पुरी, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, अशोक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *