Dharm

भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:- स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा है कि फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात किया जा रहा है इसे संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत सरकार को ऐसे फिल्म निर्माताओं कलाकारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही समाज में सकारात्मक संदेश प्रचारित करने वाली फिल्मों के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना चाहिए। बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज पर फिल्मों का काफी प्रभाव है। लोग फिल्मों को देखकर उनका अनुसरण भी करते हैं। ऐसे में सनातन संस्कृति के खिलाफ प्रदर्शन वाली फिल्मों पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए एवं जनमानस को भी ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म निर्माता, अभिनेता एवं अभिनेत्री सनातन संस्कृति एवं सभ्यता को दृष्टिगत रखते हुए ही फिल्मों का निर्माण करें। किसी भी प्रकार से फिल्मों में अभिनय के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का मजाक ना बनाएं और फिल्मों के माध्यम से समाज को धर्म के प्रति एक सकारात्मक संदेश प्रदान करें। प्रेस को जारी बयान में स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में पश्चिमी सभ्यता हावी होने के कारण फिल्मों में दिन प्रतिदिन अश्लीलता एवं असभ्यता बढ़ती जा रही है। जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए । सेंसर बोर्ड को ऐसी फिल्मों के निर्माण पर रोक लगानी चाहिए जिससे समाज में विद्वेष पैदा हो। इसके साथ ही केंद्र सरकार को भी इस और गंभीरता से ध्यान रखना चाहिए और ऐसे फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में फिल्मों के माध्यम से कोई गलत संदेश प्रचारित ना हो और लोगों को सकारात्मक संदेश प्राप्त हो। पैसे के लालच और पब्लीसिटी के लिए किसी भी धर्म एवं समाज की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म सभी को एकता एवं भाईचारे का संदेश प्रदान करते हैं ।संत समाज ऐसी फिल्मों के बहिष्कार के समाज से अपील करता है और ऐसे निर्माता निर्देशकों के खिलाफ केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *